एक घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुईं जीमेल, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं

 

एक घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुईं जीमेल, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं

  Google की कई सेवाएं पूरी दुनिया में हुईं ठप, Gmail, DOCs, Youtube सब डाउन अपडेट 06:08PM- गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब...

 Hindi mix quiz for bank and other exams
 Important GK Questions Of HP
 भारत की जनगणना 2011-gk 


 Google की कई सेवाएं पूरी दुनिया में हुईं ठप, Gmail, DOCs, Youtube सब डाउन


अपडेट 06:08PM- गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब शुरू हो गई हैं। जीमेल  में भी अब लॉगिन होने लगा है। गूगल ड्राइव के साथ डॉक्स भी काम करने लगे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। 

इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।

डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा अब चालू हो गई है। 

गूगल ने जीमेल डाउन होने की शिकायत पर एक यूजर को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है कि यूजर्स के नेटवर्क में ही दिक्कत है। दूसरे नेटवर्क से चलाने पर जीमेल के साथ कोई दिक्कत नहीं आएगी, जबकि भारत, सऊदी अरब, मलेशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के यूजर्स को जीमेल इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।

अगस्त में सात घंटे तक डाउन रहा था जीमेल

बता दें कि इससे पहले इसी साल 20 अगस्त को जीमेल करीब सात घंटे तक ठप रहा था जिसके बाद भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे थे। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की थी। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Comments

Popular posts from this blog

Implementing Auto-Logout in PHP: Enhancing Security for Your Web App

A Simple and Professional Login Form with Gradient Background

How to Create a YouTube Subscribe Website Widget